पालमपुर के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार ने नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ अनिल कुमार ठाकुर के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय की नशा निवारण समिति के सदस्यों डॉ॰ दिलजीत सिंह, डॉ॰ अनिल कुमार, डॉ॰ सत्य प्रकाश एवं प्रो. मोनिका द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में नशीले पदार्थों का खतरा व सामाजिक जागृति विषय पर वक्तव्य आयोजन किया गया। । इस अवसर पर उन्होंने अपने भाषण में समाज की स्थिति और नशे के ऊपर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नूरपुर क्षेत्र में 14 से 26 वर्ष की आयु के बच्चे नशीले पदार्थों का बड़ी तीव्रता से शिकार हो रहे हैं। महाविद्यालय के बच्चों को अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रेरित करते हुए उन्होंने बताया कि हमें समय रहते नशीले पदार्थों के बारे में पूर्ण रूपेण जागृत होना है। न केवल जागृत होना है अपितु समाज में फैले हुए इसकी खरीद फरोक्त करने वाले लोगों से भी सावधान रहना है।

उन्होंने साथ यह भी कहा कि नूरपुर क्षेत्र पूरे हिमाचल में अन्य जिलों के साथ नशे के कारोबार एवं खरीद फरोख्त के लिए अग्रणी क्षेत्र में से एक है लेकिन नूरपुर विधानसभा क्षेत्र पंजाब व जम्मू-कश्मीर सीमा से भी सटा हुआ है। उन्होंने युवाओं के लिए यह विशेष संदेश दिया कि वह इस विषय के प्रति अपने आप को जागरुक एवं सचेत रखें ताकि निकट भविष्य में वह किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बच सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाता : विनय महाजन