नूरपुर में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग शुरू

Commissioning of EVMs and VVPATs started in Nurpur

नूरपुर: नूरपुर विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 117 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग स्थानीय बचत भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई । यह प्रक्रिया 7 नवंबर तक जारी रहेगी। इस मौके पर सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक भुवनेश प्रताप सिंह, निर्वाचन अधिकारी अनिल भारद्वाज, सहायक निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व कंपनी के इंजीनियर उपस्थित रहे।

निर्वाचन अधिकारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार कमीशनिंग की समस्त प्रक्रिया सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सहित राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की उपस्थिति में की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः  पहले माता-पिता और दो बच्चों को बेरहमी से मारा, फिर खुद भी की आत्महत्या

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार कमीशनिंग के दौरान ईवीएम को पूर्ण रूप से जांचने के लिये राजनीतिक दलों या उनके प्रतिनिधियों व अन्य प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिये इस्तेमाल में आने वाली कुल ईवीएम में से 5 प्रतिशत मशीनों में एक हज़ार मॉक पोल करना जरूरी है।

इसके अतिरिक्त शेष ईवीएम में प्रत्येक प्रत्याशी के नाम एक-एक मॉक पोल किया जाता है ताकि हर बटन के सही रूप में कार्य करने की पुष्टि सुनिश्चित हो सके। इस दौरान मॉक पोल के दौरान सभी ईवीएम में उम्मीदवार के नाम डाले गए हर वोट की पुष्टि सभी राजनीतिक दलों व उनके प्रत्याशियों द्वारा की जाती है ताकि मतदान के समय कोई दिक्कत उत्पन्न न हो।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।