कमेटी में एनपीएस एंप्लाइज के 30 प्रतिशत सदस्य होने चाहिए शामिल : नरेश ठाकुर

उमेश भारद्वाज। मंडी

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा शनिवार को प्रदेश भर के विभिन्न कार्य स्थल पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम सीसीएस पेंशन रूल्स 1972 को लागू करने की मांग की गई और सभी कर्मचारियों को नववर्ष के कैलेंडर भी भेंट किए गए। इसके अलावा सदस्यता अभियान भी शुरू किया गया। गेट मीटिंग के दौरान एनपीएस एंप्लाइज एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के मुख्य कलाकार नरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार शीघ्र ही अपने वायदे के अनुसार कमेटी का गठन करें और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के लाभ प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि इस कमेटी में एनपीएस एंप्लाइज के 30 प्रतिशत सदस्य होने शामिल होने चाहिए और कमेटी में एक पदाधिकारी एनपीएस एंप्लाइज होना चाहिए। नरेश ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती, तो बजट सत्र के दौरान शिमला में प्रदेश भर के लाखों कर्मचारी जुटेंगे और वहां पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द निर्णय लें, ताकि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिल सके। इस अवसर पर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ सुंदरनगर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष लीना शर्मा, पूजा शर्मा, मंजू चौहान, रजनी वर्मा, लीना, कंचन शर्मा, मधू, मीनाक्षी, निशा ठाकुर, प्रीति, टेक चंद, प्रोविना और शशि मौजूद रहे।