- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

सांसद राम स्वरूप के खिलाफ NSUI ने एसपी को भेजी शिकायत

कहा, युवाओं के आदर्श नेता का अपमान, युवाओं का भी अपमान

Must read

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद राम स्वरूप शर्मा द्वारा कांग्रेस नेताओं खासकर सुधीर शर्मा के खिलाफ कर्फ्यू के दौरान हिमाचल में पहुंचने पर की गई टिप्पणी से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने सांसद के व्यवहार और ब्यान की निंदा करते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी है तो वहीं छात्र संगठन NSUI ने भी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र संगठन के नेता रजत राणा ने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को ई मेल के माध्यम से एक शिकायत प्रेषित की है।

अपनी शिकायत में रजत राणा ने कहा है कि सांसद राम स्वरूप ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ आधारहीन ब्यानबाजी करके उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। सांसद खुद नियमों को दरकिनार करते हुए, अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए देशव्यापी कर्फ्यू के बीच दिल्ली से मंडी पहुंच गए। इस बारे में NSUI ने पहले ही प्रदेश के डीजीपी को शिकायत कर रखी है। उन्होंने घर पहुंचने के बाद भी नियमों को ताक पर रखा है जिसका सुबूत सांसद द्वारा बंदूक की सफाई करते हुए की फोटो भी है।

रजत राणा का कहना है कि सांसद ने चारों तरफ से खुद को घिरता देख अब कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं सहित पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, जिससे उनके आदर्श नेता सुधीर शर्मा के समर्थकों को गहरा आघात पहुंचा है। सुधीर शर्मा का अपमान करना उनके अनुसरण करने वालों का अपमान है जो कि असहनीय है। राणा ने एसपी से गुहार लगाई है कि सांसद राम स्वरूप द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और झूठ की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: