पॉजिटिव आए व्यक्ति ने पंचायत प्रधान के खिलाफ की शिकायत

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवी उपमंडल की पंतेहड़ा पंचायत से गत कुछ दिनों पहले बाप जो दिल्ली से आए थे पॉजिटिव पाए गए हैं। जो लोग पॉजिटिव पाए गए थे उनके विरुद्ध कुछ विशेष लोगों ने अफवाह फैलाई गई थी कि यह कवांरटाइन सैंटर से पहले घर आए थे जिसे पीड़ित लोगों ने नकार दिया गया है और जिन लोगों ने अफवाह फैलाई थी उनके विरुद्ध एसडीएम घुमारवी को शिकायत की गई है। इन पीड़ित लोगों ने कहा है कि जब भी हम घर आए हैं तब हमने सरकार व प्रशासन के नियमों को ध्यान में आए हैं।

इन लोगों के पॉजिटिव आने के बाद गांव के लोगों कोविड-19 टेस्ट के सैंपल की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। बता दें कि पंतेहड़ा पंचायत के स्थानीय निवासी ठाकुर दत्त शर्मा व उनके पुत्र के 15 जून को दिल्ली से घर आने पर कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट के पॉज़िटिव आने के साथ साथ पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों ने मिलकर यह बताया था कि ठाकुर दत्त शर्मा संस्थागत क्वारंटीन होने से पहले कुछ समय के लिए उक्त दिन घर आए थे।

पीड़ित व्यक्ति ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि पंचायत के लोगों द्वारा विभाग पर दबाव बनाकर कुछ लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें सभी लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में अब ठाकुर दत्त शर्मा ने एसडीएम घुमारवीं को शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत प्रधान पंतेहड़ा शीतल भारद्वाज द्वारा लोगों के साथ मिलकर उनके खिलाफ गलत आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि वह दिल्ली से सीधा प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए कुठेड़ा रेस्ट हाउस में संस्थागत क्वारंटीन हुए हैं। 17 जून को अचानक पिता के निधन का समाचार मिलने पर स्थानीय प्रशासन को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी गई लेकिन उन्हें बताया गया कि दाह संस्कार होने के बाद ही जा सकते हैं क्योंकि वहां भीड़ ज्यादा होगी।

सभी निर्देशों का पालन करते हुए शमशान जाने के बाद सीधा संस्थागत क्वारंटीन हुए। 20 जून को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोविड-19 टेस्ट के नमूने लिए गए जिसमें 22 तारीख को रिपोर्ट सकारात्मक आई। इसके उपरांत शिवा अस्पताल चांदपुर स्थानांतरित कर दिया गया। ऐसे में अब लगातार ग्राम पंचायत प्रधान शीतल भारद्वाज हमारे खिलाफ गांव के लोगों में गलत प्रचार कर रही हैं तथा दहशत की स्थिति पैदा कर रही हैं। सोशल मीडिया के साथ-साथ गांव में भी हमारे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पहले घर आए थे जो झूठ है ।

पीड़ित लोगों ने एसडीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है तथा झूठी अफवाहें और बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान उनके परिवार के खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रही हैं तथा परिवार को इस दुःख की स्थिति से उबरने के लिए प्रताड़ित कर रही हैं। एसडीएम शशि पाल शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति पॉजिटिव आया है उसने ब्टस ऐप के द्धारा पंचायत प्रधान के खिलाफ शिकायत की है ।पीड़ित व्यक्ति जब ठीक होकर आएगा तो उसका और गांव के लोगों के ब्यान लिए जाएंगे तथा पूरे मामले की छानबीन की जाएगी। पंतेहड़ा पंचायत की प्रधान शीतल भारद्वाज ने कहा कि जिस व्यक्ति ने शिकायत की है उसका मकान दूसरी पंचायत में भी है तथा वहां के लोगों ने कहा था कि यह रात को घर आया था ,पर मैंने खुद उन्हें देखा नहीं है कि वह घर आया है कि नहीं। जो भी कार्यवाही की गई है वह लोगों के कहने के अनुसार की गई हैं।