ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत को चुनाव आयोग ने किया खारिज

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो । शिमला

भारतीय चुनाव आयोग ईसीआई ने मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत को खारिज कर दिया है। यह उनकी तस्वीरों, सेना के सम्मान और पदकों के उपयोग से संबंधित है जो उन्हें कारगिल युद्ध में बहादुरी के लिए मिले थे। यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है ।

कांग्रेस लीगल सेल भाजपा के साथ-साथ ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पर चुनाव अभियान के लिए अपनी तस्वीरों में भारतीय सेना की टोपी, प्रतीक चिन्ह और पदक दिखाने का आरोप लगा रही थी। वहीं, कांग्रेस सेल ने आरोप लगाया था कि तस्वीरें सोशल मीडिया और मंडी में होर्डिंग्स पर प्रसारित की जा रही है ।

बता दें कि कांग्रेस के लीगल सेल ने भाजपा के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के ब्रिगेडियर की टोपी व मैडल पहनने वाले पोस्टरों पर आपत्ति जताई थी। यही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की पोस्ट पर भी आपत्ति जताई। इसको लेकर कांग्रेस लीगल सेल ने मंडी लोकसभा के प्रत्यासी खुशाल ठाकुर के खिलाफ भारतीय चुनाव आयोग को प्रूफ के साथ शिकायत भेजी थी लेकिन उस शिकायत को चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया है।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि शिकायत में ऐसा कुछ नहीं है जिससे भाजपा प्रत्यासी ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस लीगल सेल ने अपनी शिकायत में कहना था कि भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर अपनी टोपी और मैडल के पोस्टर लगाकर चुनाव आयोग के निर्देशों की उलंघना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की 2019 की गाइड लाइन के अनुसार सेना पर राजनीती नहीं कर सकते है और चुनाव के मैदान में पूर्व सैनिक प्रचार में सेना का कुछ भी इस्तेमाल नहीं कर सकते। लेकिन इस शिकायत को आयोग ने खारिज कर दिया है।