दीपक कुल्लवी के निधन पर जताया शोक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। पालमपुर

रचना साहित्य एवं कला मंच पालमपुर के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों साहित्यसेवी सरोज परमार, सुदर्शन भाटिया त्रिलोक मेहरा, सुमन शेखर, कल्याण जग्गी, डॉ अरविंद व डाॅ आशु फुल्ल आदि ने प्रसिद्ध युवा साहित्यकार एवं पत्रकार दीपक कुल्लवी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यह कोई उम्र नहीं होती जाने की, लेकिन अफसोस करोना वायरस का दानव इस युवा प्रतिभा को निगल गया। दीपक कुल्लवी सोशल मीडिया पर अत्यंत सक्रिय पत्रकार थे। उनका अपना निजी टीवी चैनल था।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी दीपक लेखक और पत्रकार होने के साथ-साथ सफल अभिनेता, कार्टूनिस्ट, एंकर, चित्रकार, गायक, गीतकार और संवेदनशील शायर भी थे। उनकी भावपूर्ण कविताएं, उनकी अन्य सामाजिक सरोकारों से सराबोर साहित्य रचनाएं विशेषकर लेखक वर्ग के प्रति उनका आत्मीयता पूर्ण व्यवहार एवं स्नेह पूर्ण मेहमान नवाजी सदा विस्मरणीय रहेगी।

इस शोक सभा में रचना मंच के अध्यक्ष ने यह भी प्रस्ताव रखा कि ऐसे अचानक दिवंगत हो जाने वाले साहित्यकारों के लिए हिमाचल कला संस्कृति तथा भाषा अकादमी को आकस्मिक सहायता का प्रावधान भी करना चाहिए, ताकि छोटी उम्र में ही चल बसने पर उनके परिवार को आर्थिक संबल एवं सहायता मिल सके। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा।