शहीद मेजर अनुज सूद को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री केवल सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व विधायक पवन काजल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व विधायक आशीष बुटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय रत्न ने संयुक्त बयान में कहा कि वीरभूमि के जिला कांगड़ा के देहरा से संबंधित भारतीय सेना के शहीद मेजर अनुज सूद की शहादत से प्रदेश गमगीन है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मेजर सूद द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने शहीद के परिजनों से संवेदना जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी शहीद के परिवार से साथ पूरी तरह से खड़ी है। महाजन ने कहा कि आतंकियों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए जिस बहादुरी से लड़ते हुए जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मेजर सूद, आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं उनकी शहादत के लिए प्रत्येक प्रदेशवासी सदैव उनका ऋणी रहेगा।

उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के बलिदान को भी कभी भुलाया नहीं जाएगा। जिला कांग्रेस इस शहीद वीर सपूत को अपनी विनम्र श्रदांजली अर्पित करती है। महाजन ने कहा कि देश की सरहदों के रक्षा करते हुए जिला कांगड़ा के अनेक बहादुर सैनिकों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देकर अपनी बहादुरी को साबित किया है। महाजन ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी इस विकट स्थिति में शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। परिवार के लिए यह एक अमूल्य क्षति है जिसकी कभी पूर्ति तो नहीं हो सकती लेकिन अल्पायु में हुई शहादत पर सभी को नाज भी है। मेजर अनुज सूद अपने माता-पिता के होनहार बेटे थे जिन्होंने एक ही समय में आईआईटी व एनडीए का परीक्षा पास की थी लेकिन देश की सेवा के लिए इसने आर्मी में प्रवेश किया।