उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सुजानपुर
राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने अब सरकार को नई नोटिफिकेशनस पर घेरा है। राणा ने कहा कि नई नोटिफिकेशनस के मुताबिक अब हर गजटेड ऑफिसर को रोज कार्यालय आना होगा। राणा ने कहा कि अंधाधुंध नोटिफिकेशनस जारी कर रही सरकार कोरोना दौर में कन्फ्यूजन की स्थिति में है और इस कन्फ्यूजन का असर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आम जनता पर भी आ रहा है। सरकार गजटेड ऑफिसर को कार्यालय पहुंचने की नोटिफिकेशन जारी करती दफा भूल गई कि प्रदेश के बड़े शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल से लेक्चरर भी गजटेड ऑफिसर की श्रेणी में आते हैं। ऐसे में जब स्कूल बंद है बसें चल नहीं रही हैं, तो शिक्षा विभाग के गजटेड ऑफिसर स्कूल आकर क्या करेंगे?
महामारी के दौर में कन्फ्यूज सरकार की कन्फ्यूज नोटिफिकेशनें अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जनता को भी कन्फ्यूज कर रही हैं व गफलत में डाल रही हैं। लेकिन सरकार पर हावी-प्रभावी अफसरशाही ऐसी नोटिफिकेशनें आए दिन जारी करवा रही हैं। जिनकी जमीनी हकीकत की समस्या से कोई वास्ता नहीं है। राणा बोले की सरकार एक तरफ तो मददगार होने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी ओर अपने ही घर आने के लिए बेताब लोगों को चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में जिस तरह जलील करते हुए जनता को राहत के नाम पर लाठियां मिली हैं, उससे सरकार के मदद के प्रयासों की पोल पूरी तरह खुल गई है। राणा ने कहा कि लॉकडाउन 3 तक भी आम आदमी को घर पहुंचने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार मददगार होने की बात कर रही है। राणा ने सवाल उठाया है कि अगर सरकार सच में ही मददगार है तो चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में लोगों को घर आने के लिए पुलिस की ज्यादतियों व जलालत का शिकार क्यों होना पड़ा?
राणा ने सोनिया गांधी के करोड़ों मजदूरों को घर लौटने के लिए रेल किराए देने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर बता दिया है कि कांग्रेस हमेशा संकट के समय में आम आदमी की मदद के लिए तैयार रहती है। कांग्रेस के एजेंडे की प्राथमिकता में आम गरीब जनता की मदद हमेशा शुमार रही है।