कांग्रेस ने मानी हार, हिमाचल में बदलेगा रिवाज़ः देविंदर सिंह राणा

Congress admits defeat, customs will change in Himachal: Devinder Singh Rana
कांग्रेस ने मानी हार, हिमाचल में बदलेगा रिवाज़ः देविंदर सिंह राणा

शिमलाः प्रदेश के दोनों बड़े सियासी दल भाजपा ओर कांग्रेस विधानसभा चुनावों में जीत का दावा कर रहें हैं, कांग्रेस भाजपा के कार्यकाल के पांच सालों की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जा रही है, तों दूसरी और भाजपा रिवाज़ बदलने की बात कर रही है। भाजपा के हिमाचल चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल में इस बार रिवाज़ बदलेगा यह तय है, भाजपा के पास दृढ़ नेतृत्व ओर मजबूत संगठन है जिसके बल पर भाजपा की सरकार रिपीट करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले हार स्वीकार कर ली है इस बात को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मान लिया है कि कांग्रेस का तंत्र इतना मज़बूत नहीं है की भाजपा को हरा सकें। कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है जिससे उनकी सरकार बने, प्रतिभा सिंह कांग्रेस की अनुभवी नेता है, उनका लम्बा सियासी तुजुर्बा है जिसके बाद उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस की हार स्वीकार की है, देश में मोदी का विशाल नेतृत्व है भारत विश्वगुरु बनने की ओर बड़ रहा है, दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं में कोई मजबूत नेतृत्व नहीं है, कांग्रेस नेता केवल अपने भविष्य को लेकर चिंतित है, प्रदेश में जयराम का ईमानदार नेतृत्व है जिससे लोग काफ़ी ख़ुश हैं।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।