लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस का मंथन शुरू, चारों सीटों पर होगी जीत

आज प्रतिभा सिंह ने सरकार व संगठन के बीच रखी बैठक

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज शिमला पार्टी कार्यालय राजीव भवन में सरकार और संगठन के पदाधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,सरकार में मंत्री, सीपीएस, विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज़िला व ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज सरकार और संगठन के बीच बैठक रखी है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने किस तरह से चारों सीटों पर जीत दर्ज करनी है। इसको लेकर सरकार और संगठन के बीच में रणनीति बनेगी। सरकार के एक वर्ष के कार्यों को किस तरह से जनता के बीच में ले जाना है इसको लेकर बैठक में खाका तैयार किया जाएगा।

कांग्रेस सरकार ने प्राकृतिक आपदा में बेहतरीन काम करते हुए प्रभावितों को मदद पहुंचाई है और राजस्व के मामलों को निपटाने में भी सरकार ने तेजी लाई है। इसके अलावा अब” सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों की समस्याओं का निपटारा करने जा रही है इन सभी तमाम मुद्दों को लेकर आज बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा होगी और लोकसभा चुनावों में चारों सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।

वहीं प्रत्याशियों के नाम को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद पार्टी हाई कमान उचित समय पर फैसला लेगी। हालांकि बैठक में तीन मंत्री जगत सिंह नेगी, हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक कुलदीप सिंह राठौर, सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा व कुछ अन्य विधायक नदारद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें