उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
सोलन जिला के नालागढ उपमंडल में दस जून को आयोजित होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बाबा के खिलाफ कुछ लोगों ने षडयंत्र रच कर उनके तस्वीर का इस्तमाल कर अभद्र टिपनियां की गई हैं। जिसमें पोस्ट डालकर शातिर उनकी छवी को खराब कर रही है। इसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी के इलेक्शन एजेंट ने पुलिस को दी है व पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बाबा की फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर और गलत बातें लिखकर पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। जिसपर लिखित शिकायत आई है। पुलिस ने आईटी एक्ट 67 के तहत 502 आईपीसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता में इस तरह की बातें गलत हैं। उन्होंने कहा कि इस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।