उज्जवल हिमाचल। भांबला
लोकसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बने भाजपा विरोधी इंडिया गठबंधन में शामिल राजनैतिक दलों ने आज सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में सयुंक्त चुनाव अभियान शुरू कर दिया।जिसके तहत आज होटल विरगो सरकाघाट में का कांग्रेस, माकपा और आम आदमी पार्टी ने बैठक करके अगले 15 दिनों के लिए चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार की और ये संकल्प लिया गया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह को बढ़त दिलाने के लिए ये गठबंधन क़ामयाब होगा।हालांकि भाजपा ने जो प्रत्याशी चुनाव में उतारी है वे भी इसी क्षेत्र से सबंध रखती है लेकिन उसकी कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि और विकास के मुद्दों पर समझ नहीं है इसलिए लोग विकास के बारे व समस्याओं को हल करने की समझ रखने वाले उमीदवार के पक्ष में ही मतदान करने वाले हैं।
जिसमें कांग्रेस उमीदवार सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं। माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी जो मंडी लोकसभा सीट से हर बार चुनाव लड़ती थी लेकिन इस बार अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है ताकि भाजपा विरोधी वोटों का बंटवारा न हो पाए और सीधी टक्कर में उन्हें हराया जा सके। भाजपा प्रत्यासी केवल मोदी का स्तुतिगान ही कर रही है और यहां की स्थानीय समस्याओं व मांगो तथा विकास की प्राथमिकताओं की उसे कोई जानकारी भी नहीं है लेकिन इस बार मोदी के नाम पर मतदाता झांसे में नहीं आने वाले हैं और उन्हें सत्ता से बाहर करेंगे।
भाजपा उमीदवार हर रोज़ नए नए विवादित बयानों में स्वयं के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व को उलझाया हुआ है और भाजपा नेतृत्व को उसे डिफेंड करने का ही काम करना पड़ रहा है।यही नहीं वह स्थानीय नेतृत्व को भी नज़रंदाज़ कर रही है और केवल मोदी का ही गुणगान करती रहती है।इसलिए मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उमीदवार की जीत पक्की है। बैठक में निर्णय लिया गया की आज से ही सयुक्त अभियान शुरू कर दिया जाएगा और एकजून मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगा।