उज्जवल हिमाचल। परागपुर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां परागपुर की ओर से शुक्रवार को लद्धाख की गलवां घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेशानुसार ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ता ने एक घंटे का शांतिपूर्ण मौन रखा और चीन सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया और चीनी उत्पादों के न उपयोग करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जगमेल ठाकुर, ब्लॉक कमेटी महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा ठाकुर, पुर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश पराशर, कुशल स्पेहिया, प्रधान बबिता, गुरदास मास्टर, लाजपतराय, अश्विन शर्मा, संजु ठाकुर परमेश्वरी शर्मा, मोनू आदि मौजूद रहे। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां परागपुर के पदाधिकारियों ने मोदी सरकार से प्रश्न पूछा गया, कि गल्वान घाटी में हमारे 20 निहत्थे जवान क्यों और कैसे शहीद हो गए और 56 ईंच की छाती कब काम आएगी।
चीन हमारे क्षेत्र में कैसे घुसा और उसने हमारी जमीन पर कब्जा कैसे किया और आपने कैसे कह दिया कि हमारी जमीन पर चीनी सैनिक आए ही नहीं। पहली बात अगर चीनी सैनिक हमारी धरती पर नहीं आए तो हमारे सैनिक कैसे शहिद हुए और दुसरा आपने ऐसा कहकर चीन की सहायता कर दी उनको आपकी टिप्पणी से डिफेंस मिल गया। अब वो कहता फिर रहा है, कि भारतीय प्रधानमंत्री तो स्वयं कह रहे हैं कि चीनी सेना भारत में दाखिल ही नहीं हुई।