कांग्रेस ने रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे किया प्रदर्शन

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की न्यायिक जांच व परिवार को सरकारी नौकरी की मांग

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कुल्लू में दलित व्यक्ति परस राम व उनकी पत्नी पर किए गए जानलेवा हमले को लेकर कांग्रेस न्यायिक जांच की मांग कर रही है। दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब इस मामले में सूबे के दलित नेता सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर आज शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे प्रदर्शन किया व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर न्यायायिक जांच की मांग की।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस हमले में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान परस राम की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक सरक्षण देकर दबाया जा रहा है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। परस राम के परिवार में वह अकेले कमाने वाले थे इसलिए उनके बेटे को सरकारी नौकरी की मांग की गई है। वहीं, इस मामले में कल कांग्रेस जिला स्तर पर जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी।