कांग्रेस ने मास्क , सेनेटाइजर और स्टीमर बांटे

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस द्वारा अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम शुरू किया है और इसके तहत प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा लोगों को मास्क सेनेटाइजर वितरित किए जा रहे हैं। रविवार को शिमला के लोअर बाजार की जामा मस्जिद में रह रहे लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एन 95 मास्क , सेनेटाइजर ओर स्टीमर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा वितरित किए गए । साथ ही शिव मंदिर जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया ओर लोगो से कोविड नियमो का पालन करने की अपील भी की गई। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में लोगों की मदद करने पर आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के सभी लोगो को इन चुनौतियों से मिलजुलकर लडऩा होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में भी कांग्रेस ने लोगों को पूरी मदद की थी और दूसरी लहर में भी उसी ढंग से मदद कर रही है और इस बार अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम कांग्रेस ने शुरू किया है और इसके तहत लोगों को सेनेटाइजर देने के साथ ही शहर को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है । राठौर ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल राजनीति कर रही है उनके नेता इस आपदा में भी अवसरों का पूरा लाभ ले रहे हैं प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं अस्त-व्यस्त होकर रह गई है अस्पतालों में ऑक्सीजन तक नहीं मिल रही है वैक्सीन की भारी कमी के चलते इसके संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।