बीजेपी के सदर विधायक पर भड़के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, लगाए ये आरोप

शैलेश शर्मा। चंबा

भाजपा के सदर विधायक पर भड़के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कहा विकास के नाम पर लोगों को बरगलाने का ही नतीजा है कि मंडी लोकसभा उपचुनाव और अन्य तीन जगह पर हुए उपचुनावों में भाजपा के चारों प्रत्याशी चारों खाने चित हुए है। जबकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार थी।

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भाजपा के सदर विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कैसे कह सकते है कि कांग्रेस ने अपने 50, सालों के कार्यकाल में कुछ भी नही किया है। उन्होंने कहा कि इन पचास सालों में करीब 25, साल तो भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय किशोरी लाल,10, साल भाजपा के सदर विधायक बीके चौहान, तो वहीं भी भाजपा के खुद सदर विधायक पवन नैय्यर जिनको खुद सरकार में चार साल हो चुके हैं उन्होंने तो उन कामों पर ही अपनी सरगर्मियां दिखाई है, जिनको कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कर छोड़ा था।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पैट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छू रहे थे पर जैसे ही चुनाव हारे लोगों को रिझाने और आने वाले चुनावों को देखते हुए एक दम से पेट्रोल और डीजल के दामों में 12,रुपए पेट्रोल में तो डीजल के दाम में 17, रुपए कटौती कर डाली। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2022, के चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस 68, सीटों पर ही विजय होगी।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने जितने भी इल्जाम भाजपा सदर के विधायक पर लगाए थे उसका जवाब देते हुए चम्बा सदर के विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि मैने ऐसी कोई बात नही की है जिसमे पचास सालों का जिक्र हुआ हो। मैने तो कोरोना काल के दो सालों को छोड़कर अपने उन दो सालों में किए गए कार्य को बताया है जोकि हमारी पार्टी ने करवाए है। उन्होंने कहा कि चम्बा के लोगों के साथ इनके जो एमपी चंद्र कुमार थे सबसे बड़ी बेइंसाफी तो उन्होंने चम्बा के साथ की है। उन्होंने कहा कि चम्बा जिले को जो डुवेलपमेंट पर पैसा खर्च को मिला था उस पैसे को कांग्रेस के एमपी चम्बा में न खर्च कर बाहर ले गए थे। जहां तक चम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली सड़को की बात कर रहे है साबित करे की यह सभी सड़के इन्होंने बनाई है।

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व एमपी चंद्र कुमार चम्बा आ गए तो हमारी पार्टी उनका घेराव करेगी और जो पैसा यह अपने कार्यकाल के दौरान चम्बा से बाहर लेकर गए है वह सारा पैसा उनसे वापिस लिया जायेगा। जहां तक मेडिकल कॉलेज की बात है तो हम बताना चाहते है की कोरोना के दौरान हमे पता चला कि पूरे हिमाचल में दो वेंटीलेटर थे और इस समय हमारे चम्बा में 28, वेंटीलेटर है,और ऑक्सीजन प्लांट पूरे हिमाचल में दो ही थे तो अब दो प्लांट तो चम्बा में ही है। यह किस डुवेलपमेंट की बात कर रहे है।