उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में स्कूलों में हजारों पदों को भरा जा रहा है। देवेंद्र जग्गी शनिवार को सकोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान छात्रों-अभिभावकों व जनता को संबोधित कर रहे थे। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि प्राइमरी, मिडल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में जरूरत के हिसाब से पूरे प्रदेश में हजारों पद भरे गए हैं। आने वाले दिनों में जेबीटी, टीजीटी व नोन टीचिंग स्टाफ के पद क्रमवार भरे जा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर सकोह स्कूल में नए कमरों के लिए पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इनका काम शुरू करवा दिया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने इस दौरान स्कूल के लिए दो नई सोलर लाइट्स भी मंजूर की। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्टूडेंट्स को अपनी ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि धर्मशाला के कई स्कूलोंं में स्मार्ट रूम बनाए गए हैं। स्कूलों में लाइबे्ररी को हाइटेक किया जा रहा है। छात्रों और अभिभावकों की मांग पर पाठशालाओं में नई साइंस लैब पर काम किया जा रहा है। स्कूलों में खेल मैदानों व टूटे कमरों के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है। क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए हिमाचल में कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है।
वहीं व्यवस्था परिवर्तन में हिमाचल ने आगे बढ़ते हुए तय किया है कि बीच सत्र में किसी शिक्षक को नहीं बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा हलके में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का खास फोकस है। धर्मशाला में नगर निगम, स्मार्ट सिटी, टीसीपी, जिला प्रशासन, तहसील में काम को स्पीडअप किया गया है। सर्दियों में पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए जलशक्ति विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं, वहीं बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए ढगवार में बिजली के नए सब स्टेशन का काम प्रगति पर है। ढगवार में ही आधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का काम भी तेजी से चल रहा है। कई कूहलों के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। सडक़ों किनारे ड्रेनेज का इंतजाम किया जा रहा है। धर्मशाला में इस बार रबी फसलों को ज्यादा बीज मंगवाया गया है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में कई हस्तियों ने हाजिरी भरी। इनमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह, नगर निगम मेयर नीनू शर्मा, शिक्षा उपनिदेशक कंचन ज्योति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश धीमान, अनुराग धीमान, पार्षद सुषमा रंधावा, पार्षद अनुज धीमान, कुलवीत चौधरी, सुभाष, नोमिनेट पार्षद राजीव महाजन, संजीव शर्मा के अलावा अश्वनी चौधरी व राजशेखर आदि गणमान्य मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला