कांग्रेस की जेपी नड्डा को हिदायत- देशभक्ति का पाठ ना सिखाएं जेपी नड्डा

Congress instructs JP Nadda – JP Nadda should not teach the lesson of patriotism

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राहुल गांधी को टूल किट कहने पर कांग्रेस भड़क गई है और उन्हें देशभक्ति का पाठ ना सिखाने की हिदायत दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है और देश की एकता अखंडता के लिए गांधी परिवार ने बलिदान दिए हैं और प्राण तक न्यौछावर कर दिए हैं।

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा कि वह बताएं भाजपा के किस नेता ने आजादी से पहले और बाद में देश के लिए अपना बलिदान दिया है। सांसद होने के नाते राहुल गाँधी का संसद में बोलने का अधिकार है लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है। जिस तरह से कांग्रेस लगातर अडानी की जांच की मांग रही है उसके चलते भाजपा सरकार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में 25 मार्च को मनाया जाएगा ‘अर्थ आवर’

केंद्र सरकार ने एसबीआई, एलआईसी पर दबाव बना कर अडानी की मदद कर रही है। इसको लेकर संसद में विपक्ष जेपीसी गठन की मांग कर रहा है लेकिन सत्तापक्ष संसद में सुनियोजित तरीके से हंगामा कर लोगांे का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। राहुल गाँधी को संसद में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है उन्हें इसलिए रोका जा रहा है ताकि सच्चाई बयां ना कर सके।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।