उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं बिलासपुर सदर चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल पर चिट्टा तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा पिछले दो माह में चिट्टे के मामले में जो लोग पकडे गए है। वह चुनावों के समय भाजपा विधायक के साथ घूमते थे। हाल ही में बरमाणा में 252 ग्राम चिट्टे के मामले में पकडा गया तस्कर भी उनमें से एक है। उन्होंने पुलिस से समाज में नशा फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः हमीरपुरः कचरे का निपटारा करने वाली मशीन का हुआ ट्राइल
उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करों द्धारा सरकारी अधिकारियों की पिटाई की गयी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने पुलिस से मारपीट करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। अन्यथा कांग्रेस एसपी कार्यालय का घेराव करेगी। ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता इस मुद्दे पर उन्हें बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को उछालते रहे। लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक मामले में प्रदेश भाजपा महासचिव भी शामिल रहे हैं। इसलिए उनकी संपति की भी जांच होनी चाहिए। वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर इस मामले की जांच करने की मांग की है।