द्रंग में कांग्रेस के छुटभैये नेता डरा रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को

द्रंग से भाजपा विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए आरोप ऐसे छुटभैये नेताओं की कॉल रिकार्डिंग भाजपा के पास द्रंग में शिक्षकों की कमी के बावजूद यहां से किए जा रहे हैं शिक्षकों के तबादले द्रंग से हारे हुए नेता यहां पर कर रहे हैं बदले की भावना से काम

Congress leaders are intimidating officers and employees in Drang
द्रंग में कांग्रेस के छुटभैये नेता डरा रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के छुटभैये नेता अधिकारियों और कर्मचारियों को डरा धमकाकर काम करवाने की कोशिशें कर रहे हैं। यह आरोप द्रंग से भाजपा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने लगाया है।
मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग से कांग्रेस के ऐसे छुटभैये नेता, जिन्होंने कभी वॉर्ड सदस्य का चुनाव तक नहीं लड़ा, आज सत्ता का रौब दिखाकर दूसरों को डराने धमकाने पर लगे हुए हैं। ऐसे कुछ नेताओं की कॉल रिकॉर्डिंग भाजपा के पास पहुंच गई है।

यदि ऐसे नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो फिर जल्द ही इनके कारनामों को सभी के समक्ष उजागर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी या नेता चाहे जो भी हो लेकिन उन्हें बदनाम ऐसे छुटभैये नेता ही करते हैं।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सुक्खू के द्वारा किया गया हिम वीआईसी एप लॉन्च

पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग से हारे हुए नेता यहां बदले की भावना से काम करने पर उतारू हुए हैं। द्रंग जैसे पिछड़े और दुर्गम क्षेत्र में पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी चल रही है, बावजूद इसके यहां से शिक्षकों के तबादले किए जा रहे हैं।

दर्जनों शिक्षकों को बदले की भावना के चलते द्रंग से उठाकर किसी दूसरे स्थान पर भेज दिया गया है। बदले की भावना से काम करने वाली सरकार को लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में 10 गारंटियां पूरा करने का वादा करने वाली कांग्रेस आज सत्ता में आते ही अपनी गारंटियों को भूल गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।