संविधान दिवस पर कांग्रेस ने की संगोष्ठी, संविधान निर्माता को किया याद

Congress organized a seminar on Constitution Day, remembered the creator of the constitution
संविधान दिवस पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गोष्ठी आयोजित

शिमलाः कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान दिवस पर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गोष्ठी आयोजित की गई। कांग्रेस ने इस दौरान संविधान की रक्षा की शपथ ली। 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर ने इस दिन संविधान को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया था। कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेन्द्र बुशहरी ने कहा कि संविधान को बनने मंे 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था और इस संविधान में देश के हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए मौलिक अधिकार दिए गए थे।

यह भी पढ़ेंः सैनिक स्कूल में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए 30 तक करें आवेदन

इन मौलिक अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता के आधार पर ही भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है और अपनी एक अलग पहचान लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और संविधान के पालन की शपथ ली गई है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।