भाजपा की जनसभा फ्लॉप, देश में बनेगी नई सरकार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की रैली पूरी तरह फ्लॉप रही है। उन्होंने भाजपा की जनसभा पर निशाना चाहते हुए कहा की भाजपा ने जितने कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद दी उतनी भीड़ नहीं जुट पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन और जनसभाओं में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है उससे साफ है कि प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होने जा रही है।

वहीं महेश्वर चौहान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा चार जून के बाद 9 उपचुनाव और होने के बयान पर पलटवार किया और कहा की वह किस आधार पर यह कह रहे हैं उन्हें यह बताना चाहिए। मामला उच्च न्यायालय में है। उन्होंने कहा कि सीपीएस के पदों का सृजन पूर्व में बीजेपी सरकार में ही हुआ था लेकिन यह पूर्व में जय राम सरकार की असफलता रही कि वह इन पदों पर नियुक्ति नहीं कर पाए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें