कांग्रेस पार्टी सदैव ग़रीबों के साथ आज भी हैः सुदर्शन शर्मा

Congress party is always with the poor even today: Sudarshan Sharma
कांग्रेस पार्टी सदैव ग़रीबों के साथ आज भी हैः सुदर्शन शर्मा

नूरपुर: इसका प्रमाण कांग्रेस पार्टी ने अपने राष्ट्रीय मैनिफ़ेस्टो में दस गारंटियाँ दी हैं, कांग्रेस पार्टी का यह उद्देश्य रहा है कि जनकल्यान योजनाओं के माध्यम से घर घर पहुँच कर कांग्रेस पार्टी का संदेश धरातल पर पहुँचाना है। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता आज राष्ट्रहित में जुट गये है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी का राष्ट्र के नाम संदेश घर घर पहुँचा रहे है।

जिसमें मुख्यतः ओपीएस, महिला सशक्तिकरण के लिए मासिक 1500 आय, बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के लिए आसान क़र्ज़ उपलब्ध करवाना, 300 यूनिट तक प्रतिमास बिजली मुफ़्त देना, पाँच लाख नई नौकरिया उपलब्ध करवाना, बाग़बानों की फसल का समर्थन मूल्य का प्रावधान, 680 करोड़ धनराशि का स्टॉर्टप प्रावधान रखना, इंग्लिश माध्यम स्कूल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध करवाना इत्यादि कांग्रेस की आधुनिक सोच है।

जिसकी कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के दस दिन उपरांत शर्तिया उपलब्ध करवाने की गारंटी देकर आम जनमानस के विश्वाश के और पुख़्ता किया है । भाजपा बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की नक़ल पर उतारू है। मौज़ूदा स्थिति में जनता का विश्वाश तोड़कर तमाम देश में राजनीतिक ग्राफ़ गिर रहा है।

लेकिन कांगेस की घर वापसी की गाथा हिमाचल प्रदेश से शुरू होगी ।जिसका प्रमाण हाल ही में हुए तीन विधानसभा उपचुनाव एक संसदीय क्षेत्र मंडी में ज़ोरदार जीत दर्ज कर जनता ने दिया है, उकेंद्र में कांग्रेस की सत्ता वापसी का आगाज हिमाचल से होगा यह जनता के रुझान से हो चुका है।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।