कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने दून में मांगे वोट, जगह-जगह की नुक्कड़ सभाएं

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
कांग्रेस पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने दूंन की मैदानी क्षेत्र की पंचायतो में वोट मांगे। दून के विधायक भी इस दौरान उनके साथ रहे। सनेड पंचात के बागबानिया पुल हनुमान अखाड़ा से चुनाव प्रचार शुरू किया गया। उसके बाद ग्राम पंचायत नंदपुर, लोधी माजरा और मानपुर के सभी गांव के लोगों के साथ संपर्क किया। बाद में थाना गांव, भटौली कला और आसपास के गांव के कार्यकर्ता से मिले। गुलरवाला पंचायत के चक्का गांव, ग्राम पंचायत मलपुर व आसपास के गांव के कार्यकर्ता से मिले।
3 बजे गांव प्लांखवाला नजदीक खेड़ा मंदिर मे नुक्कड़ सभा के बाद, झाड़माजरी व आसपास के सभी भटौलीकला के गांव के कार्यकर्ता व आमजन से संपर्क कियिा। बरोटीवाला बाजार के बाद मंधाला व सूरजपुर के कार्यकर्ता से मिले और कलरवाली में उपरला कालूझिड़ा में कृष्ण चौहान में नुक्कड़ सभा की।  इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, अच्छर पाल कौशल, सुरेंद्र ठेकेदार, बीडीसी सदस्य रामरतन चौधरी, भटोली कलां के उपप्रधान बिल्लू खान, जसविंद्र चौहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें