मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी आई सामने

Congress party's factionalism once again came to the fore in Drang assembly constituency of Mandi district
मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी आई सामने

उज्जवल हिमाचल। मंडी
जहां हिमाचल में सत्ता परिवर्तन करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनाई गई है, वहीं पार्टी के अंदर गुटबाजी की चिंगारी एक बार फिर सामने आई है। इस चिंगारी को हवा देने का काम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के उस बयान ने किया जो उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र द्रंग के पधर में दिया।

उन्होंने बातों ही बातों में जता दिया कि भले ही सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बन गए लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर अपनी सीट ना हारते तो वह मुख्यमंत्री होते। प्रतिभा सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पधर में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है।

यह भी पढ़ें : सुजानपुर उपमंडल में शिशु लिंगानुपात में हुआ बड़ा सुधार

लेकिन द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सीट हारने का बहुत दुःख हुआ है। बड़े अफसोस की बात है कि कौल सिंह जैसे सीनियर नेता जो 8 बार मर्तबा विधायक 4 बार मंत्री विधानसभा स्पीकर और पार्टी के अध्यक्ष रहे नेता को द्रंग के मतदाताओं ने हरा दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।