कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए निकाली प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Congress selected the list of candidates in the meeting of the Congress Screening Committee
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने चयनित की प्रत्याशियों की लिस्ट

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा रहे हैं। 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी द्वारा भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट निकाली गई थी। बुधवार दोपहर 3:00 से रात 9:00 बजे तक नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रत्याशियों का चयन फाइनल किया गया। बाकि बचे शेष 21 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए 27 सितंबर को दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होना संभावित है। चयनित प्रत्याशियों में जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा का नाम लगभग तय है।

यह भी पढ़ें : शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना ग्रस्त चालक की मौके पर मौत

इसी तरह नगरोटा बगवां से रघुवीर सिंह बाली, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, रेणुका जी से विनय कुमार और नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम तय है। सुजानपुर से राजेंद्र राणा, डल्हौजी से आशा कुमारी, सोलन से धनीराम शांडिल शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, श्री नयनादेवी जी से रामलाल ठाकुर, ऊना के हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और ऊना से सतपाल सिंह रायजादा का नाम तय है। बाकि शेष सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम 27 सितंबर की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस द्वारा घोषणा कर दी जाएगी।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।