कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार को घेरा

एसके शर्मा। बड़सर

बाहरी राज्यों से हिमाचल लौट रहे प्रदेशवासियों के संदर्भ में सरकार मज़बूत कार्ययोजना बनाने में पूर्णतः असफल रही है। बाहर से आ रहे लोगों की न तो निर्धारित प्रोटोकॉल के आधार पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और न ही ऐसे लोगों को क्वारंटीन करने की उचित व्यवस्था की गई है। जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी प्रेस ब्यान में कहा कि कोरोना महामारी से पार पाने के लिए सरकार की पुख्ता कार्ययोजना दूर-दूर तक कहीं नज़र नहीं आ रही।मंडी ज़िला के कोरोना संक्रमित युवा का जिस प्रकार अमानवीय तरीके से अंतिम संस्कार किया गया और एक महिला अधिकारी को जिस प्रकार बिना सुरक्षा किट उपलब्ध करवाए अंतिम संस्कार को अंजाम देना पड़ा, कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। बाहरी राज्यों से प्रदेश में आ रहे लोगों के प्रति लापरवाही और अंतिम संस्कार के घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि सरकार इस महामारी का सामना करने के लिए कितनी संवेदनशील है।

प्रेम कौशल ने कहा कि आज जब पूरे विश्व मे पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें इतिहास के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं ऐसी स्थिति में भी सरकार इनकी कीमतों में इज़ाफ़ा कर पहले से आर्थिक तंगी की मार झेल रही जनता के साथ अन्याय कर रही है। जब-जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कमी हुई केंद्र और राज्य सरकारों ने टैक्स में बढ़ोतरी कर जनता को मिलने वाली राहत से वंचित रखा। केंद्र और राज्य सरकारों की कार्यप्रणाली से महामारी के इस दौर में भी वेल्फेयर स्टेट के कॉन्सेप्ट की कहीं झलक देखने को नहीं मिलती।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य और केंद्र दोनों सरकारों से छोटे उद्योगपतियों, दुकानदारों और मध्यम वर्ग से सम्बंधित तमाम लोगों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज़ की ई एम आई एक वर्ष तक बढाने के साथ साथ इस अबधि मे लगने बाले ब्याज़ और किसानों के इस अवधि के कर्ज को पूर्ण रूप से माफ करने की मांग करती है।