उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर का वर्तमान में विपक्ष के नेता से राहुल गांधी से जाति पूछना यह संसद कि गरिमा की अवहेलना नहीं है तो फिर क्या है। यह बात आज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में सर्वोच्च पद पर आसीन लोकसभा अध्यक्ष द्वारा माननीय सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण दौरान ओम बिरला द्वारा अनुराग की सरपंच करना ताकि भाषण रिकॉर्ड में न रहे जो कि संसद की गरिमा को दर्शाता है लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा संसद में अनुराग ठाकुर की टिप्पणी मेज थप-थपा कर समर्थन करना लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकार कानून की अवहेलना करना है। संसद की गरिमा को तोड़ने के बराबर है। संसद में वर्तमान में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जाति के प्रति प्रशन करना विशेषाधिकार का हनन है। अनुराग ठाकुर द्वारा ऐसी टिपणी करना इनकी व बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।
संवाददाताः विनय महाजन