कांग्रेस का सरकार पर निशाना, मिशन रिपीट नहीं, बल्कि जनता करेगी डिलीट : राठौर

राठौर बोले, सरकार कोरोना से निपटने में रही नाकामयाब

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना महामारी से निपटने में नाकामयाब साबित हुई है और महामारी के इस दौर में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास के दौरान 2022 के चुनाव की बात करते हैं, जबकि जनता की समस्याओं को सुना नहीं जा रहा है। जयसिंहपुर में भी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई है, जहां पर लोगों की समस्याओं को सुनने की बजाय उन्हें धक्के मारे गए और उनके पोस्टर फाड़े गए।

सरकार सत्ता के नशे में चूर हैं और कोरोना महामारी लगातार फैल रही है भाजपा मंत्री कोरोना को फैलाने का काम कर रहे हैं और लगातार लोग संक्रमित होते जा रहे हैं। बीजेपी सरकार कोरोना वायरस रोकने के बजाय कोरोना स्प्रेडिंग करने का काम कर रही है। साथ ही नियम कानूनों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बड़े-बड़े कार्यक्रम और जश्न मनाए जा रहे हैं।

सरकार के प्रदेश में दो कानून चल रहे हैं, अपने लिए कुछ और कानून है, जबकि कांग्रेस पार्टी और अन्य लोगों के लिए अलग कानून है। जनता के मुद्दे उठाने पर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, जबकि दूसरी ओर भाजपा के नेता कोरोना को फैला रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। सरकार दोहरे कानून अपनाना छोड़ दे और कोरोना महामारी को रोकने का काम करें ।