कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोनू चौधरी के अकस्मात मौत पर जताया दुःख

Congress workers expressed grief over the sudden death of Monu Chaudhary
मोनू चौधरी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके श्रधांजलि दी

शाहपुरः व्यापार प्रकोष्ठ शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघराज शर्मा ने मोनू चौधरी के अकस्मात मौत पर ब्लॉक कांग्रेस शाहपुर प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं व्यपार मंडल शाहपुर के सभी दुकानदारों ने गहरा दुःख जताया और शाहपुर में स्वर्गीय मोनू चौधरी की मौत पर दो मिंट का मौन रख कर मोनू चौधरी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके श्रधांजलि दी।

ब्लॉक कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने फैसला किया कि सभी प्रबुद्ध लोगों से आर्थिक सहायता इकट्ठी करके स्वर्गीय मोनू चौधरी के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

व्यपार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेघराज शर्मा सहित शाहपुर व्यपार मंडल के दुकानदारों ने शाहपुर कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया के समक्ष मांग रखी कि त्यौहार सर पर है और शाहपुर में जो ट्रेडवेल फेयर मेले को अनुमति न दी जाए जिससे शाहपुर ही नहीं द्रमन, रैत, छतड़ी, आदि अन्य बाजारों के दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है।

दूसरा शाहपुर में फोरलेन से बनने वाली ट्रक लेन से प्रभावित दुकानदारों की मांगों को उठाया जाए कि शाहपुर में ट्रक लेन न बने। जिससे शाहपुर की जनता को राहत मिले। तीसरी मांग है कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद व्यपारी वर्ग के किसी भी दुकानदार से अगर घटना हो जाती है तो सरकार की तरफ से उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिले। जिससे दुकानदार का परिवार अपने आप को अकेला महसूस न करें।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा, बिना परमिशन धरने पर बैठे दो लोग

स्थानीय शाहपुर कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने व्यापार प्रकोष्ठ एवं व्यपार मंडल शाहपुर की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि जो भी मांगे व्यपार प्रकोष्ठ अध्यक्ष मेघराज एवं व्यापार मंडल शाहपुर ने रखी है उनको जरूर पूरी करने की कोशिश की जाएगी। कांग्रेस पार्टी की तरफ से शाहपुर हल्के का विधायक बनते ही ओर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही व्यापारी वर्ग की हर मांग को पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजीत राणा, शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस व्यपार प्रकोष्ठ अध्यक्षमेघराज शर्मा, संजीव उपाध्याय, इकवाल सिंह मिंटा, आशु महाजन, सतीश कुमार, संजीव कौशल, आशीष कौशल, जगदीश, कर्ण पठानिया, मुनीश पटियाल, सचिन महाजन, रघुवीर सिंह, तनु महाजन, शिशु महाजन आदि गणमान्य दुकानदार मोजूद थे।

ब्यूरो शाहपुर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।