उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
शनिवार को कांग्रेस पार्टी सुंदरनगर ने आसमान छूते हुए पैट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। पार्टी के विभिन्न आयामों ने सड़कों पर उतर कर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप एक कार को रस्सियों से बांधकर दोनों तरह से खींच कर सुंदरनगर के एतिहासिक जवाहर पार्क से लेकर एसडीएम कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
इस मौके पर सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर देश और दुनिया वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से पहले ही जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर रही सही कसर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई में वृद्धि करके आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस कार्यकाल में एक रुपए की भी तेल के दामों में वृद्धि होती थी, तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के नेता खूब हो हल्ला बोलते थे।
जब अब जाकर इस महामारी के बीच में देश के प्रधानमंत्री ने तेल के दामों में जो एकाएक वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम मनमाने ढंग से बढ़ा दिए जाते हैं। इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है। उन्होंने कहा कि इसका असर सीधे तौर पर निजी तबके के वाहन चालकों पर पड़ा है।
सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि इतिहास में पहली बार देश में पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार तेल के दामों में वृद्धि केंद्र सरकार की लोगों की दमनकारी नीति का उदाहरण है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता अरुण प्रकाश आर्य, मोहित ठाकुर, अमित सैनी, निक्कू राम सैनी, रविंद्र शर्मा, पवन वर्मा, हेमंत शर्मा व योगेंद्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।