कुलदीप राठौर के सामने भिड़े कांग्रेसी, सामने आई गुटबाजी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरे। मंडी

प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी अब मारपीट तक पहुंच गई है। सुंदरनगर में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के सामने ही नाचन हलके के दो नेता आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे के गिरेबान में हाथ डाल खूब लात मुक्के बरसाए। विवाद कुलदीप राठौर से मिलने को लेकर हुआ। कुलदीप राठौर वीरवार को शिमला से कुल्लू जा रहे थे। सुंदरनगर के एक होटल में उनका ब्रेकफास्ट रखा हुआ था। वहां उनके स्वागत के लिए सुंदरनगर व नाचन हलके के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकत्र हुए हुए थे। ब्रेकफास्ट के दौरान अधिकतर नेता व कार्यकर्ता कुलदीप राठौर से मिले।

ब्रेकफास्ट करने के बाद राठौर जब कुल्लू के लिए रवाना होने लगे, तो कुछ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनसे मिलना चाहते थे। मिलने वालों की कतार में पूर्व सीपीएस टेकचंद डोगरा का बेटा संजू डोगरा व जिला कांग्रेस के सचिव हरमेश अबरोल भी खड़े हुए थे। संजू डोगरा राठौर से मिले, तो हरमेश अबरोल भी आगे बढ़े, मगर वह मिल नहीं पाए। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे को धक्का दे दिया और विवाद बढ़ गया। दोनों ने एक-दूसरे के गिरेबान पर हाथ डाल दिया।

दोनों ने एक-दूसरे पर लात मुक्कों की बरसात कर दी। संजू डोगरा के पक्ष में सरकाघाट हलके से प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर सहित कई नेता उतर गए। इससे बात और बिगड़ गई। विवाद बढ़ता देख पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा। इससे पार्टी की खूब किरकिरी हुई। दोनों पक्षों की तरफ से फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।