बीबीएन में कोरोना पॉजिटव युवकों के संपर्क में आए 12 लोगों को किया गया होम क्वारेंटीन

30 अप्रैल को दभौटा बैरियर से पंजाब होकर गए थे चंबा

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को बरोटीवाला ट्रक यूनियन से ट्रक चालक व क्लीनर टैक्सी कर के नालागढ़ पहुंचे और नालागढ़ एसडीएम कार्यालय से पास बनाकर अन्य तीन लोगों के साथ नालागढ़ के दभौटा बैरियर से होकर पंजाब होते हुए चंबा अपने घर पहुंचे थे। जिसके पश्चात प्रशासन द्वारा उनके करोना के नमूने लिए गये जिसके पश्चात बुधवार दोपहर को वे दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके पश्चात बीबीएन प्रशासन द्वारा उन दोनों युवकों के संपर्क में आए टैक्सी मालिक जो उन्हें 30 अप्रैल को लेकर गया था व उसके परिवार के 3 सदस्यों को और उसके मकान में रह रहे चार किरायेदारों समेत टैक्सी को इस्तेमाल करने वाले दूसरे चालक समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों को होम क्वारेंटिन कर दिया गया है और साथ ही सभी के करोना के नमूने एकत्रित कर के जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि चंबा में पाए गए दो करोना पॉजिटिव व्यक्ति 30 अप्रैल को नालागढ़ के दभौटा बैरियर होकर चंबा गए हैं वह उनके संपर्क में आए 12 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है।