क्रैट बाल लगाने के लिए ठेकेदार कर रहा चक्की खड्ड में अवैध खनन

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत आते ढांगू माजरा सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा चक्की खड्ड के बहाव में बह गया था। इस रास्ते के बह जाने के कारण 3 गांव के लोगों को कई माह से परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग इंदौरा द्वारा अब इस ढांगू माजरा सड़क पर रेलवे पुल के पास क्रैट वाल का कार्य ठेकेदार के माध्यम से आरंभ करवाया गया है।

इस क्रैट बाल लगाने को 20 लाख की धनराशि मंजूर की गई है तथा विभाग द्वारा क्रेट कार्य में लगने वाली सामग्री की खरीद-फरोख्त की जिम्मेदारी भी ठेकेदार को दी गई है, लेकिन ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चक्की खड्ड से ही अबैध खनन करके पत्थर एकत्रित करवा रहा है, जिससे उक्त ठेकेदार माइनिंग विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। लगभग 2 वर्ष पहले ढांगु माजरा सड़क क्रैट बाल का निर्माण लगभग पौने दो करोड़ की राशि से किया गया था, लेकिन यह क्रेट वाल मात्र 6 महीने बाद ही चक्की खड्ड में बह जाने के कारण रास्ता बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था।

अब दोबारा से इस क्रैट बाल का निर्माण करवाया जा रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा अगर विभागों की अनदेखी के चलते लुटता रहेगा, तो आम जनता का भरोसा किस तरह कायम रह पाएगा। क्योंकि इस मुद्दे पर जब अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंदौरा अरुण विशिष्ट से बात की गई, तो उन्होंने बताया। कि अभी 20 लाख की राशि क्रैट बाल लगाने का ठेका एक निजी ठेकेदार को दिया गया है। राशि को ओर भी आगे बढ़ाया जा सकता है।

मुझे आपके माध्यम से ही पता चला है कि ठेकेदार द्वारा चक्की से ही मटीरियल इकट्ठा कर क्रेट बाल लगाया जा रहा है, जो कि नियमों के विपरीत है। ठेकेदार को किसी भी तरह के गैर कानूनी तरीके से कार्य करवाने की अनुमति नहीं दी गई है।

माइनिंग अधिकारी नूरपुर नीरज कांत कहा कि यह मामला आप के माध्यम से मेरे ध्यान में आया है। लोक निर्माण विभाग इंदौरा के अधिकारियों से इस विषय पर बात की जाएगी। अगर किसी भी तरह की अनियमितताएं पाई गई, तो बनती कार्रवाई की जाएगी।