CM सुक्खू द्वारा हिंदुओं पर दिए विवादित बयान पर सुंदरनगर में राजनीतिक घमासान शुरू

प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल की कांग्रेस को चेतावनी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू द्वारा हिंदुओं पर कर्नाटक में दिए विवादित बयान पर सूबे में भी राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर (MLA Sundernagar) राकेश जंवाल ने चेतावनी दी है कि इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। यह बात विधायक राकेश जंवाल ने ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बीणा में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कर्नाटक में जाकर हिंदुओं के खिलाफ बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस की नीतियों को संपूर्ण देश जानता है और इस कारण कांग्रेस देश से लुप्त हो रही है। सुखविंदर सिंह सुख्खू को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की कमान सौंपने से एक साधारण परिवार से संबंधित व्यक्ति पर मुख्यमंत्री बनने से सभी वर्गों को उम्मीदें थीं।

बीते 5 वर्षों में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के पद का निर्वहन करते हुए हर वर्ग का विकास कर साधारण परिवार से संबंधित होने से लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है। लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों को परेशान करने के लिए 900 से अधिक संस्थानों को डिनोटिफाई करने का काम किया है।

यह भी पढ़ेंः भारी तूफान से मकान पर गिरा विशाल पेड़, मकान क्षतिग्रस्त

विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के तहत उनके द्वारा हर पंचायत का दौरा किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत बीणा का दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय ग्राम पंचायत बीणा में 8 करोड़ रुपए की लागत से सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पंचायत में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को पूर्ण कर दिया गया है।

लेकिन पूर्व भाजपा सरकार द्वारा ग्राम पंचायत बीणा में खोले गए हेल्थ सब सेंटर (Health Sub Center) को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाई किया है। राकेश जंवाल ने कहा कि इस पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव होने के कारण हेल्थ सब सेंटर में खोला गया था और इससे आसपास की पंचायतों को भी फायदा हो रहा था। हेल्थ सब सेंटर के डिनोटिफाई होने से ग्रामवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।