सीमेंट प्लांट में नहीं थम रहा विवाद, अपनी मांगों पर डटे रहे ट्रक ऑपरेटर्स

Controversy does not stop in the cement plant, truck operators stick to their demands
बैठकों के बाबजूद नहीं निकल रहा कोई नतीजा
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर के बरमाणा स्थित सीमेंट प्लांट को कंपनी प्रबंध द्वारा बंद करने के विरोध में जहां ट्रक ऑपरेटर्स सड़कों पर उतर आए हैं तो वहीं जिला प्रशासन भी कंपनी प्रबंध व ट्रक ऑपरेटर्स के साथ बैठक कर इस गुत्थी को सुलझाने में जुटे हुई है। 15 दिसंबर को प्लांट बंद करने के फरमान के बाद उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन व बीडीटीएस पदाधिकारियों के साथ दूसरी बैठक आयोजित की गई जो एक बार फिर बेनतीजा रही।

यह भी पढ़ें : गोहर में मंदिर आई महिला से पुजारी ने की अश्लील हरकत, मामला दर्ज

वहीं करीब 2 घटें चली इस बैठक में बीडीटीएस पदाधिकारियों द्वारा बिना किसी शर्त के प्लांट खोलने, पंजाब की तर्ज पर माल ढुलाई भाड़ा रेट तय करने व मार्च महीने के बाद से रेट रिव्यू करने की मांग रखी गयी थी। जिसके बाद डीसी पंकज राय ने कम्पनी प्रबंधन के साथ बैठक की मगर अंत में बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। वहीं अब अगले 02 से 03 दिनों के भीतर उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जाएगी और दोनों पक्षो में समझौता कर प्लांट खोलने का प्रयास किया जाएगा।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।