सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण है बैंकों का सहयोग – जतिन लाल

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल। मंडी

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में बैंकों के सहयोग को बेहद महत्वपूर्ण बताया।  उन्होंने बैंक अधिकारियों से केंद्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में सहयोग का आग्रह किया।

मंगलवार को उपायुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के मंडी मंडल के प्रमुख विजय कुमार मुंजल ने बैठक में सह अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित रहे। आरबीआई के प्रतिनिधि अमरेंदर गुप्ता, नाबार्ड की उपनिदेशक सोहन प्रेमी, लीड बैंक प्रबंधक सुरेश कुमार बौद्ध एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि और सरकारी विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बैंकों के लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उन्हें आपसी समन्वय से हासलि करें।  सभी खंड विकास अधिकारी व बैंकर्ज मिलकर इसके लिए कार्य करें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ने का की दिशा में कार्य करने को भी कहा ।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंको को ऋण जमा अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करने के निर्देश दिए।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडी मंडल के प्रमुख विजय कुमार मुंजल ने सभी बैंकों एवं विभागों के पदाधिकारियों से आपसी सामंजस्य के साथ वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मिल कर काम करने का अनुरोध किया ।

उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को जि़ले की कुल जमाराशि 17269.18 करोड़ एवं कुल ऋण 4439.01 करोड़ है। जि़ले की ऋण जमा अनुपात 25.70 प्रतिशत है जोकि राष्ट्रीय मापदण्ड 60 प्रतिशत से काफी नीचे है। कुल ऋण मंे से 1197.67 करोड़ कृषि क्षेत्र, 1195.72 करोड़ उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र मे, 48.01 करोड़ शिक्षा, 482.52 करोड़ मकान ऋण, 42.91 करोड़ अन्य प्राथमिकता क्षेत्र एवं 1472.18 करोड़ गैर प्राथमिकता क्षेत्र मे वितरित किए गए हैं। प्राथिमिकता क्षेत्र , कमज़ोर वर्ग तथा महिलाओं को क्रमश 2966.83 करोड़, 1270.20 करोड़, 609.38 करोड़ वितरित किए गए हैं। जो कि राष्ट्रीय लक्ष्य से ऊपर है । ऋण जमा अनुपात में जि़ले की स्थिति बढ़ाने  के लिए जि़ले में लगातार प्रयास जारी हैं।

अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेश कुमार बोध ने तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली अप्रैल 2021 से 31 दिसम्बर  2021 तक मंडी जि़ले मे कुल 2118.28 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं, जो वार्षिक लक्ष्य 3650 करोड़ रुपये का 58.04 फीसदी है ।

इसमें कृषि क्षेत्र मे 796.36 करोड़, उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र मे 616.92 करोड़ , अन्य प्राथमिकता क्षेत्र मे 85.59 करोड़ तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र मे 619.41 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं। उन्होंने  वित्तीय वर्ष के 2021-22 के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आश्वासन दिया एवं सभी बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आह्वान किया ।