पूजा शांडिल्य। ऊना
जिला के दो युवक कोरोना वायरस की राडार पर आ गए है। ये दोनो युवक दिल्ली से ऊना 6 मई को पहुंचे थे। गौरतलब है कि पड़ोसी जिला हमीरपुर का भी एक युवक इन्हीं दोनों के साथ दिल्ली से आया था, जिसका शनिवार शाम कोविड-19 का सैम्पल पॉजिटिव पाया गया है। वहीं जिला में जहां इम दोनो युवकों के आस पड़ोस में लोगों के हाथ पैर फूल गए हैं। वहीं इन दोनों युवकों के कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने की सूचना के बाद जिला प्रसाशन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। ट्रेवल हिस्ट्री पता करने पर यह खुलासा हुआ है कि हमीरपुर जिले के कोविड-19 पॉजिटिव युवक के साथ जिला ऊना से दो युवक भी आए थे। इन युवकों में से एक ऊना शहर का निवासी तो दूसरा गगरेट हल्के के एक गांव का बताया जा रहा है।

ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://eepurl.com/g0Ryzj
स्वास्थ्य विभाग को जब जानकारी मिली तो एक युवक का कोरोना सैम्पल फौरन ले लिया गया। जबकि दूसरे युवक की सैंपलिंग अभी होनी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला हमीरपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक से जब प्रसाशन ने ट्रेवल हिस्ट्री पता कि तो पता चला कि वह दिल्ली से गाड़ी नम्बर डीएल 12सीक्यू 4039 में आया था। जिसमें चालक के अलाबा गाड़ी वह चार अन्य लोग भी सवार थे। जिनमें दो हमीरपुर और दो ऊना के बताए जा रहे हैं। सभी 6 मई को दिल्ली से आये हैं तथा दोनों युवक फ़िलहाल घर मे क्वारंटाइन हैं। इनमें से ऊना निवासी युवक का सैंपल शनिवार शाम रीजनल अस्पताल ऊना में लिया गया है। जबकि गगरेट उपमंडल निवासी युवक का सैंपल अभी तक नहीं लिया गया है।