उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा में तीन युवक कोरोना पाजिटिव, पहले से पाजिटिव केस के संपर्क वाले चंबा जिला में भी कोरोना पाजिटिव के नए मामले सामने आए हैं। तीन युवक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
युवकों की उम्र 24, 32 और 33 साल है। यह मामले सलूणी क्षेत्र में सामने आए हैं। पहले कोरोना पाजिटिव के संपर्क वाले हैं। चंबा में एक्टिव केस छह हो गए हैं। वहीं हिमाचल में 17 एक्टिव केस हो गए हैं। कुल आंकड़ा 58 पहुंच गया है। एसडीएम सलूणी विजय धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन आगामी एहतियाती कदम उठा रहा है।