हिमाचल प्रदेश में पांच और कोरोना संक्रमित, 64 पहुंचा आंकड़ा

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज कांगड़ा और हमीरपुर जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस कर्मी के संक्रमित होने का प्रदेश में यह पहला मामला है। संक्रमित ये ने मामले कांगड़ा जिले के पंचरुखी, पपरोला और मजेखर से संबंधित है। कांगड़ा में अब संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। इनमें से एक 40 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति 10 मई को टैक्सी में पंजाब के जालंधर से कांगड़ा के कुलथी लौटा था और 11 मई को उसका सैंपल लिया गया।

जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। संक्रमित के संपर्क में आए परिवार के 10 लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। वहीं, पपरोला का दूसरा संक्रमित 62 वर्षीय व्यक्ति बनुरी पालमपुर में चाय की दुकान चलाता है। परिवार में पांच लोग हैं। वहीं, हमीरपुर जिले के सुजानपुर के बजरोल व पलभु क्षेत्र से दो व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों 30 अप्रैल को दिल्ली से वापस अपने घर लौटे थे। डीसी हमीरपुर हिरकेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बजरोल गांव के 50 वर्षीय और पलभु गांव के 30 वर्षीय व्यक्ति के नमूने नौ मई को जांच के लिए गए थे, जिन्हें आईएचबीटी पालमपुर भेजा गया था। मंगलवार इन दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों संक्रमित व्यक्तियों को आईसोलेशन सुविधा केंद्र आरसीएच भोटा भेजा जा रहा है। वहीं, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। कोरोना से दो की मौत हुई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं।