दो दिन में फतेहपुर में कोरोना ने लगाया चौका

सुरेंद मिन्हास। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में मात्र दो दिन शनिवार व रविवार को ही कोरोना ने चौका लगा दिया है इसी के साथ फतेहपुर में कुल करीब 16 केस कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिनमे करीब 5 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। बता दें बीते दिन देर शाम फतेहपुर की पंचायत झुम्ब से दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए थे जिनमें एक 68 वर्षीय बुजुर्ग व एक 20 वर्षीय युवती रही, जोकि करीब 4 दिन पूर्व पॉजिटिव आए एक ही परिवार के चार सदस्यों के संपर्क में आए थे।
जबकि रविवार सुबह ही गुरियाल पंचायत के एक सात बर्षीय बालक व लरहूं व मिंता पंचायत की सीमा पर स्थित गांव चड़ोली के 36 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है।

वहीं उपमंडल फतेहपुर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना केस को देख कर लोगो में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। वहीं इतना सब होने के बावजूद भी कुछ लोग अभी भी कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण तहसील कार्यलय फतेहपुर में किसी भी कार्यदिवस को देखने को मिल सकता है जब एक-दूसरे से चिपक कर खड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हैं। वहीं बीएमओ फतेहपुर आरके मैहता ने जानकारी देते बताया दो दिनों में फतेहपुर से चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इनके संपर्क में कितने लोग आते हैं उनकी सूची बनाते हुए उनके भी सैंपल लिए जाएंगे।