स्वयं सेवकों ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

कमल। डाडासीबा

बठरा ग्राम पंचायत के स्वयं सेवकों ने आज जसवां परागपुर के अन्तर्गत जौडबड बाजार में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया। जिसमें स्वयंसेवकों ने उन लोगों को 250 मास्क निशुल्क बांटे जो बिना मास्क के गाड़ियों या पैदल बाज़ार में घूम रहे थे। स्वयंसेवकों ने लोगों को सैनिटाइजर भी बांटे। वरिष्ठ समाजसेवी प्रशांत मेहता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही जानकारी दी है कि अब हमे इस वायरस के साथ ही जीने की कला सीखनी होगी।

जिसके मद्देनजर स्वयंसेवकों ने लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए बताया कि 2 गज की दूरी बेहद जरूरी के साथ-साथ बाहरी राज्यों से जिला कांगड़ा में प्रवेश करने वाले लोगों को होम क्वारन्टीन में रहने के प्रेरित करना होगा अन्यथा एफआईआर के साथ-साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगेगा। इस समूह में युवक बलजीत सिंह , नरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, कुलदीप शर्मा और हरि मोहन के अनुसार लोगों को सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा अन्यथा भविष्य में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इस जागरूकता अभियान में डाडा सीबा तहसील की तहसीलदार सुरभि नेगी भी उपस्थित थी जिन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना करनेे के निर्देश दिये ।