नाई व परिवार के खिलाफ भी होगा केस दर्ज

दुकानें बंद घर घर जाकर कर रहें कटिंग कर रहे नाई

एस के शर्मा। बड़सर

हमीरपुर की बिझड़ी पंचायत में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति ने एक नाई को घर पर बुलाकर बाल कटवाए थे, जिसके बाद अब पुलिस ने संबंधित परिवार और नाई के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा ये भी जांच की जा रही है कि संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा सर्विलेंस कमेटी को इसकी सूचना दी गई थी अथवा नहीं। बता दें कि 29 अप्रैल रात को व्यक्ति अपने परिवार के साथ टैक्सी में दिल्ली से बड़सर पहुंचा था। अगले दिन ये टैक्सी वापस लौट गई थी। इस व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजे गए थे जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति अपने दो बच्चों और बीवी के साथ होम क्वारंटाइन में था, लेकिन व्यक्ति ने होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक नाई को बाल काटने के लिए अपने घर में बुलाया।

बताया जा रहा है कि इस नाई ने गांव के अन्य घरों में जाकर भी उसी दिन लोगों के बाल काटे थे, जिसके चलते अब गांव के कई लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। संक्रमित व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट में 14 लोग आए हैं। इसमें परिवार के 10 लोग भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार और नाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। एपिडेमिक एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में जांच चल रही है। गौर रहे कि नए मामले के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल सात एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

कोरोना महामारी के चलते बाल काटने के लिए दुकानें बंद रखी गई है । परंतु इस धंधे से जुड़े कई लोग अपनी जान के साथ दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डालने का कार्य कर रहे हैं । लेकिन पुलिस प्रशासन सरकार तथा स्थानीय लोग कोई भी इसके बारे में सचेत नहीं है। गांवो में जाकर कटिंग करने वालों पर कसा शिकंजा कसने की जरूरत है। हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली से लौटा व्यक्ति शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । उसकी भी नाई ने घर पर जाकर बाल काटे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके भी सैंपल लिए जा रहे हैं। उस नाई ने उसके बाद कितने लोगों की कटिंग की है यह गहन पूछताछ का विषय है। उपमंडल मुख्यालय के समीप स्थित एक गांव के पूर्व सैनिक ने बताया कि उनके गांव में भी दो बाल काटने वाले नाई घूम रहे थे तथा लोगों की कटिंग कर रहे थे। पूर्व सैनिक ने बताया कि उसने तो कटिंग नहीं करवाई, परंतु कई लोग इस प्रकार कटिंग करवा रहे हैं। इस प्रकार की लापरवाही कोरोना महामारी को फैलाने में संवाहक का कार्य कर सकती है। लोगो को इससे सचेत रहने की जरूरत है। स्थानीय स्तर पर पंचायत प्रधानों वार्ड पंचों स्थानीय लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके परिणाम भयंकर हो सकते हैं। उधर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रकार गांवों में जाकर नई कटिंग का कार्य न करें। उन्होंने लोगों को भी जागरूक रहने की बात कही है।