उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत जिला ऊना और हमीरपुर के पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंचायतें सराहनीय भूमिका निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रधानों से आग्रह किया है कि बाहरी राज्यों से वापस आने वाले नागरिकों तथा उनके परिजनों को होम क्वारंटीन हेतु जागरूक करें। ओर समस्त जनता कोरोना से निपटने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें।