विधायक ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह, दूसरे अस्पताल को बनाएं कोविड सैंटर

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने प्रदेश के सम्मानीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ तकनीक का उपयोग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्तालाप की है। बातचीत के दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग ने सरकार द्वारा घुमारवीं नागरिक चिकित्सालय को कोविड-19 के मरीजों को उपचार करने के आदेश पर चर्चा भी की है। विधायक ने मुख्यमंत्री जी को इस निर्णय के पश्चात स्थानीय जनता को होने वाली असुविधा से पुरजोर तरीके से अवगत करवाया गया है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि घुमारवीं शहर के बीचोंबीच स्थित नागरिक चिकित्सालय के आसपास हजारों की आबादी होने के साथ यह अस्पताल उपमंडल क्षेत्र के हजारों लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इकलौता समाधान केंद्र है। स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार की चिकित्सा संबंधी कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए बिलासपुर जिला से संबंधित संभावित किसी भी कोविड-19 मरीज को जिला के किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ।

http://eepurl.com/g0Ryzj एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

विधायक ने साथ में तीसरे लॉक डॉन के पश्चात जिला में प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के साथ यात्री बसों को चलने की स्वीकृति प्रदान की जाए ।विधायक ने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, सलून, ब्यूटी पार्लर, व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा कुछ आर्थिक मदद दिए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की, इन सभी विषयों पर प्रदेश के सम्मानीय मुख्यमंत्री आदरणीय जय राम ठाकुर ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है । यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान. ने दी है। विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से घुमारवी अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल न बनाने के लिए आग्रह किया है तथा अवगत करवाया गया कि इस अस्पताल पर काफी ज्यादा ओपीडी लगती हैं और तीन विधानसभाओं के लोग निर्भर है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस पर विचार किया जाएगा क्योंकि लोगों को परेशानी न हो ,ऐसा कोई भी कार्य नहीं होगा।