उज्जवल हिमाचल। डेस्क
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संकट के साथ राजनीतिक संकट भी पैदा हो चुका है, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने आगामी दिनों में सूबे में 9 खाली सीटों पर चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है। चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान के समय कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जाए। गौरतलब है कि राज्य में राजनीतिक उठा पटक को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस मामले को लेकर खुद पीएम नरेंद्र मोदी से भी चर्चा कर चुके हैं।
भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा भी कर सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोशियारी ने वीरवार को चुनाव आयोग से राज्य विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनावों की घोषणा करने का अनुरोध किया था। पोल पैनल के सूत्रों के अनुसार 27 मई से पहले चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। हालांकि इससे संबंधित कोई भी विवरण साझा करने से इनकार किया गया है।