एसके शर्मा। बड़सर
हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले दो कोरोना संक्रमित मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट भी शुक्रवार देर सायं नेगेटिव आने के बाद जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। इसके साथ ही ऊना से ताल्लुक रखने वाले एक अन्य व्यक्ति की फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। ऐसे में अब भोटा स्थित राधा स्वामी चेरिटेबल अस्पताल में मात्र एक कोरोना संक्रमित मरीज रह गया है, जो कि ऊना जिला से संबंध रखता है । बता दें कि इस अस्पताल में छह कोरोना संक्रमित थे। इनमें से पांच अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हमीरपुर जिला के दो संक्रमित मरीजों सहित ऊना जिला के एक वृद्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद फॉलोअप के लिए इनके सैंपल दोबारा भेजे गए थे।
शुक्रवार को तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को जिला हमीरपुर से भेजें 21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें जो लोग नेगेटिव हुए हैं, उनमें एक महिला हमीरपुर के वार्ड नंबर सात से है, जबकि एक अन्य व्यक्ति नादौन उपमंडल के जोलसपड़ का रहने वाला है। इन दोनों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हमीरपुर नगर परिषद सहित जिले की करीब छह पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। शुक्रवार देर सायं जैसे ही लोगों को हमीरपुर जिले के इन दोनों संक्रमित के नेगेटिव होने का पता चला तो लोगों का डर भी खत्म हो गया।