उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती शुक्रवार रात जिला मंडी के लिए कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर अच्छी खबर लेकर नहीं आई। जिला के सुंदरनगर में एक साथ दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मामले में पहले कोरोना पॉजिटिव आए हुए धर्मपुर के एक्स-सर्विसमैन के साथ रह रहा उसका दोस्त भी कोरोना संक्रमित आया है। दोनों मरीजों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं है और प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार ले जाया गया है।
दोनों कोरोना पाजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से है जहां दोनों एक ही जगह पर कार्य करते हैं। जानकारी के अनुसार दोनों संक्रमित व्यक्ति कुछ दिन पहले ही दिल्ली से सुंदरनगर टैक्सी नंबर डीएल-1 आरटीए-0051 में आए थे। दोनों संक्रमित उपमंडल धर्मपुर के गांव मांझेड और गरोरु के रहने वाले हैं। एक की आयु 32 और दूसरे की 47 वर्ष है। दो दिन पहले दोनों व्यक्तियों के कोविड-19 को लेकर सेंपल लिए गए थे।
वहीं शुक्रवार देर रात दोनों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है। पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर ढांंगसीधर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक सुुंदरनगर में अभी तक कुल 6 कोरोना पाजिटिव के मामलेे सामने आ चुके हैं।