जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामले चिंता का विषय : डीसी

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर डीसी मंडी द्वारा चिंता जाहिर की है। इसको लेकर जिला मंडी के डीसी ऋग्वेद ठाकुर द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति व बचाव के उपायों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की। ऋग्वेद ठाकुर ने सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यस्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी ईमानदारी से पालन करने को कहा है। उन्होंने मंडी जिला में कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए सरकारी कार्यस्थलों पर कर्मचारियों के एक साथ बैठकर खाना खाने व चायपान पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

जिला स्तर के सभी अधिकारियों को कहा कि वे जिला से लेकर ग्रामीण स्तर तक के अपने प्रत्येक कार्यालय के प्रत्येक कर्मी को इन निर्देशों की कड़ाई से अनुपालन के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। बैठक में एएसपी आशीष शर्मा, डीआरओ राजीव सांख्यान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सरकारी कार्यस्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही व नाफरमानी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में शिक्षण संस्थानों में एक साथ बड़ी संख्या में अध्यापकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के मामलों को देखते हुए संबंधित एसडीएम को इसके पीछे के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इसमें स्कूल स्टाफ द्वारा कोविड एसओपी का ठीक से पालन न करने, लापरवाही बरते जाने जैसे पहलुओं की भी छानबीन की जाएगी।

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव की सावधानियों का ठीक तरह से पालन न करने और एक साथ बैठकर चाय पीने एवं खाना खाने से संक्रमण के प्रसार का खतरा कई गुना बड़ा जाता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि कार्य स्थलों पर कोरोना से बचाव के दृष्टिगत एक दूसरे से दो गज की दूरी रखने के साथ ही लगातार मास्क पहन कर रखा जाए। इसमें लापरवाही से समस्या और विकराल हो रही है।